Corona कोरोना: अच्छी खबर


नोएडा, 25 मार्च ।Noida Carona: Good News कोरोना की वजह से 21 दिन के  लॉक डाउन के बीच आज एक अच्छी खबर आयी है ।
  अधिकारिक सूत्रों के अनुसार ग्रेटर नोएडा के कोरोना से पीडित तीन रोगी आज ठीक होकर अपने घरों पर लौट गए है । स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि घर लौटने के बाद भी स्वथ्य हुए लोगों को बताये गये निर्देशों की पूरी तरह से पालना करनी चा​हिए ।