दलबदल मतदाताओं के साथ धोखा

जयपुर, 29 फरवरी । नेता प्रतिपक्ष तथा सीपीए राजस्थान शाखा के उपाध्यक्ष  गुलाब चन्द कटारिया ने कहा कि दलबदल मतदाताओं के साथ धोखा है। यह लोकतंत्र को कमजोर करता है। संसदीय लोकतंत्र में दलबदल पर न्यायालयों द्वारा निर्देशित किया जाए यह भी लोकतंत्र को कमजोर करेगा। 
कटारिया  राष्ट्रमंडल संसदीय संघ राजस्थान शाखा के तत्वावधान में संविधान की दसवीं अनुसूची के अन्तर्गत अध्यक्ष की भूमिका के संबंध में शनिवार को राजस्थान विधानसभा में आयोजित एक दिवसीय सेमिनार करो सम्बोधित कर रहे थे ।


समापन सत्र के अन्त में विधायक एवं सीपीए राजस्थान शाखा के सचिव  संयम लोढ़ा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बलबदल कानून को लोकसभा, राज्यसभा तथा विधानसभाओं तक ही सीमित नहीं रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दलबदल कानून को नगरपालिका और पंचायती राज तक ले जाना चाहिए।