जयपुर, 22 मार्च । क्रिकेटर कपिल देव ने देशवासियों से घर में रहकर अपने आप को एंव दूसरों को सुरक्षित रखने की अपील की है ।
कपिल देव ने एक इलेक्टोनिक मीडिया हाउस से बातचीत करते हुए कहा कि हम सबको सुरक्षित रहना है ओैर दूसरों को भी रखना है इसके लिए हम सब अपने अपने घरों में रहे । उन्होने कहा कि लोग चिकित्सकों के दिशा निर्देशों की पालना करे ।
क्रिकेटर कपिल देव ने कहा कि घर में रह कर अपने मित्रों रिश्तेदारों से आराम से बातचीत करे , अभी बातचीत करने का मौका मिला है ।मित्रों रिश्तेदारों को कोरोना से बचाव के बारे में बताये ।हम एक दूसरे की मूदद करे । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन कपिल देव ने लोगों को अफवाह नहीं फैलाने की अपील की है ।
घर में रहकर अपने को एंव दूसरों को सुरक्षित रखे :कपिल देव