गंगानगर, 26 मार्च। राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स (जीएसएम) लिमिटेड की ओर से प्रदेशभर में कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए सेनेटाइजर वितरण शुरू किया गया है। वित्त सचिव डॉ. पृथ्वीराज ने गुरूवार को यहां शासन सचिवालय से गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर अजमेर, भीलवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़ जिलों के लिए रवाना किया।
डॉ. पृथ्वीराज ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के फॉर्मूले के अनुसार शुगर मिल्स के झोटवाड़ा (जयपुर), मण्डोर (जोधपुर), रानपुर (कोटा), हनुमानगढ़ एवं उदयपुर रिडक्सन सेन्टर की ओर से हैंड सेनेटाइजर का निर्माण किया जा रहा है। राज्य के सभी जिलों में जिला प्रशासन के माध्यम से इनका निःशुल्क वितरण कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में 10 हजार हैंड सेनेटाइजर वितरित करने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए जयपुर से अजमेर, भीलवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़ जिलों के लिए पहली गाड़ी रवाना की गई है। गुरूवार को ही झोटवाड़ा सेन्टर से सीकर एवं झुंझुनूं जिलों के लिए हैंड सेनेटाइजर से भरी गाड़ी रवाना हुई है। इसी प्रकार अन्य केन्द्रों से भी विभिन्न जिलों में सेनेटाइजर वितरण के लिए गाड़ियां रवाना की गई हैं।