जयपुर, 1 मार्च। जयपुर में चौमू हाउस स्थित राजस्थान हैण्डलूम डवलपमेंट कारपोरेशन आरएसडीसी के तीन दिवसीय हैण्डलूम उत्सव का सोमवार को दोपहर साढ़े बारह बजे अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल उद्घाटन करेंगे।
सी-स्कीम स्थित चौमू कोठी, चौमू हाउस में आयोजित इस तीन दिवसीय हैण्डलूम उत्सव में प्रदेश के जाने माने हस्तल्पियों के उत्पादों का प्रदर्शन व बिक्री की जाएगी।
राजस्थान सरकार के प्रतिष्ठान आरएसडीसी की एमडी.शुभम चौधरी ने बताया कि 2 मार्च से 4 मार्च तक आयोजित हैण्डलूम उत्सव के माध्यम से प्रदेश के हस्तशिल्पियों को उनके उत्पादों के प्रदर्शन और बिक्री के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध हो सकेगा।
उन्होंने बताया कि हैण्डलूम उत्सव में कोटा डोरिया, जरी, चंदेरी, बगरु, सांगानेरी, आकोला प्रिन्टेड साड़ियां, ड्रेस मैटेरियल, दुपट्टे, लेडिज व जेन्ट्स कुर्ते, अजरख प्रिंटेड बेडकवर्स, बगरु, सांगानेरी प्रिन्टेड बेडकवर, बेडशीट्स, जयपुरी रजाइयां, दोहरे, गुदड़ी, खेस आदि परिधान उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि हैण्डलूम उत्सव के अवसर पर उत्पादों पर 25 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।