हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार :सरकार


जयपुर, 30 मार्च ।  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने  ने बताया कि कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए हमारे पास पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं। 


उन्होने कहा कि वेंटिलेटर्स की सख्ंया भी आज की जरूरत के अनुसार काफी है, भविष्य के हिसाब से और आरएमएससीएल के द्वारा खरीद प्रक्रिया चालू है। राज्य की आवश्यकता के अनुसार जितने चाहिए होंगे उतने खरीदे जा सकेंगे। राज्य में कोविड-19 को लेकर अन्य विभागों की जो टास्क फोर्स बनी हैं, उनकी बराबर मॉनिटरिंग की जा रही है। 


उन्होने कहा कुल मिलाकर किसी भी हालात का सामना करने के लिए विभाग और सरकार तैयार है।