धौलपुर,24 मार्च । पुलिस ने मंगलवार को बीते दिनों अश्लील गानों का वीडियो वायरल करने वाले दस्यु रामबाबू उर्फ छैला गुर्जर को गिरफ्तार किया है। दस्यु रामबाबू की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित है।
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि बसई डांग पुलिस ने टपुआ के बीहड में एक मंदिर पर आए दस्यु रामबाबू उर्फ छैला गुर्जर को धर दबोचा। दस्यु पप्पू गुर्जर गिरोह के सदस्य तथा पांच हजार के इनामी दस्यु रामबाबू उर्फ छैला गुर्जर के कब्जे से पुलिस ने एक देशी तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि दस्यु रामबाबू द्वारा कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर अश्लील गाने का एक वीडियो वायरल किया था। रामबाबू चार दिन पूर्व 21 मार्च को ग्राम मुतावली में जगदीश अड्डा के पास हनुमान मंदिर पर कुख्यात डकैत पप्पू गुर्जर के साथ पुलिस से मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था। दस्यु रामबाबू उर्फ छैला बदमाश जगन डकैत गिरोह का सदस्य भी रहा है।