इनकम टैक्स रिर्टन की तारीख बढी


नई दिल्ली, 24 मार्च । जिन्होने अभी तक इनकम टैक्स का रिर्टन फाइल नहीं कर सके है उनके लिए रिर्टन दाखिल करने की तिथि बढा दी है ।
 केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा करते हुए बताया कि रिर्टन अब 30 जून 2020 तक दाखिल किये जा सकेंगे । पहले यह तिथि 31 मार्च 2020 थी । लेट भुगतान पर ब्याज दर 12 प्रतिशत से घटा कर 9 प्रतिशत की गई है ।