जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन में एलएचबी कोच


जयपुर, 2 मार्च । जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्री अत्याधुनिक सुविधाजनक एलएचबी कोच का आनंद लेंगे ।
 उत्तर पष्चिम रेलवे के अनुसार गाडी संख्या 12980/12979, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर एक्सप्रेस में जयपुर से 4 मार्च से एवं बान्द्रा टर्मिनस से 5 मार्च से एलएचबी कोच लगाये जा रहे है। इस गाडी में 01 फस्र्ट मय सैकण्ड एसी, 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 03 साधारण श्रेणी व 02 पाॅवरकार सहित कुल 22 डिब्बें होगें।