जयपुर, 31 मार्च। राज्यपाल कलराज मिश्र ने व्यापारियों से कालाबाजारी और जमाखोरी नहीं करने का अनुरोध किया है ।
राज्यपाल ने आज कहा कि यह समय देश की सेवा का है। इस संकट के दौर में आप लोग : व्यापारी:कालाबाजारी या जमाखोरी जैसी कोई गतिविधि न करें। व्यवस्था को बनाने में सहयोग करें । यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।