कमल नाथ सरकार का भविष्य कल होगा तय


भोपाल,15 मार्च । मध्य प्रदेश की कमल नाथ सरकार का भविष्य कल सोमवार को तय होगा ।
  राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को कल विधान सभा में अपना बहुमत साबित करने को कहा है । कांग्रेस आलाकमान और मुख्यमंत्री कमल नाथ ने सरकार को बचाने के लिए राजनीतिक गुणा भाग पर ध्यान केन्द्रित कर रखा है ।
  कांग्रेस के जयपुर गये विधायक वापस भोपाल लौट आये है ।उधर बेंगलूरू कैम्प में गये कमल नाथ सरकार से नाराज विधायकों ने राज्यपाल से केन्द्रीय सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की है ।