कनिका कपूर को लापरवाही भारी पडी ।


लखनउ,21 मार्च । बालीवुड गायिका कनिका कपूर Kanika Kappor  को लंदन से आने के बावजूद प्रशासन को जानकारी नहीं देना भारी पड गया है ।
   उत्तर प्रदेश पुलिस ने कनिका कपूर के खिलाफ इस सम्बध में एक मामला दर्ज किया है ।
   कनिका कपूर पर आरोप है कि लंदन से आने के बावजूद जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग को इस बारे में जानकारी नहीं दी और तीन अलग अलग पार्टियों में शरीक होकर सैकेडों लोगों की जान खतरे में डाली । लखनउ में कनिका कपूर जिस पार्टी में थी उसमे राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राजे के सासंद पुत्र दुष्यन्त सिंह , उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री भी थे ।
  दुष्यंत सिंह ने कुछ घंटो के बाद लोकसभा की कार्यवाही, समिति की बैठकों में हिस्सा लिया । यहीं नहीं दुष्यंत सिंह ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मिले सांसदों के दल में भी शामिल थे । ओर ठीक राष्ट्रपति के पीछे खडे थे ।