कर्तव्यनिष्ठा से करें कोरोना संकट का सामना


भोपाल, 31मार्च ।मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कल वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी संभागायुक्त, कलेक्टर, स्वास्थ्य अधिकारियों आदि को निर्देश दिए कि कोरोना वायरस का पूर्ण परिश्रम और कर्तव्यनिष्ठा से सामना करें।


उन्होने कहा कि समस्या बड़ी है, पर हमें इससे जूझकर, इसे हराना है। दवा कड़वी है पर, स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है। लॉकडाउन का पूरा पालन कराना है। साथ ही जनता का पूरा ध्यान रखना है। उन्होंने निर्देश दिये कि स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई कमी न रहे।