नई दिल्ली, 30 मार्च । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने काला बाजारी करने वाले राशन विक्रेताओं को जेल भेजने की चेतावनी दी है ।
केजरीवाल ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एक राशन विक्रेता द्वारा कालाबाजारी की सूचना पर उसको गिरफतार करने के लिए पुलिस भेजी गयी लेकिन वह फरार हो गया ।
उन्होने राशन विक्रेताओं को कालाबाजारी नहीं करनें की अपील करते हुए चेतावनी दी कि यदि कोई राशन विक्रेता कालाबाजारी करता पकडा गया तो सरकार उसे जेल भेजने की कार्यवाही करेगी ।