कोराना से लड़ाई में बच्चों ने दिखाया जज्बा


जयपुर, 24 मार्च। कोरोना आपदा के दौरान वंचित एवं कमजोर वर्गों की मदद के लिए कई लोग एवं संगठन रोजाना सामने आ रहे हैं।


मंगलवार को जयपुर में हाथी बाबू बाग निवासी तृप्ता (12) और चिराग पुरोहित (10) अपनी महीनों से इकट्ठा कर रही जेबखर्च और बचत की राषि गुल्लक में लेकर जिला कलक्टर को कोराना पीड़ितों की मदद के लिए देने पहुंचे।


जिला कलक्टर डाॅ.जोगाराम ने उनके जज्बे की प्रषंसा करते हुए इस राषि को चैक में बदलने के लिए बच्चों के साथ आए दादा को सांैप दिया ताकि इसे कोरोना की व्यवस्थाओं के लिए काम में लिया जाए।जिला कलक्टेªट में अपनी गुल्लक के साथ पहुंचे बच्चों के दादा भी रोजाना 500 लोगों को तैयार खाना बंटवा रहे हैं। जिससे उन बच्चों को भी पे्ररणा मिली।