कोरोना : 22 मार्च को ट्रेने नहीं चलेगी 


नई दिल्ली,20 मार्च । भारतीय रेलवे ने कोरोना को हराने के लिए 22 मार्च को 2400 ट्रेने नहीं चलेगी ।
भारतीय रेलवे के अनुसार यह ट्रेने कल रात 21 मार्च से संचालित नहीं होगी । यह फैसला 22 मार्च को जनता कफर्यू को देखते हुए किया गया है ।यह ट्रेने एक दिन के लिए बंद की गयी है ।अगले दिन से इन ट्रेनों का संचालन सामान्य रूप से शुरू हो जाएगा ।