नई दिल्ली,25 मार्च । केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 21 दिन के लॉक डाउन का स्वागत करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए 21 दिन के लॉक डाउन का उल्लंधन करने के खिलाफ कडे कदम उठाने होंगे ।
जावेडकर ने आज संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि लॅाक डाउन को सख्ती से पालन करवाया जा रहा है बावजूद जो लोग इसका उल्लंधन करेंगे तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।
उन्होने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की कमी आने नहीं दी जाएगी जो लोग कालाबाजारी, जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कानून के तहत कार्यवाही की जाएगी ।उन्होने कहा कि यह संकट की घडी है सबको साथ देना चाहिए । लॉक डाउन जान बचाने के लिए किया गया है । जो लोग जहां है वहां रहे ।
उन्होने कहा कि आवश्यक सेवाये प्रभावित नहीं होगी । हमें कडे कदम उठाने होंगे ।उन्होने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है ।
कोरोना:कडे कदम उठाने होंगे: जावेडकर