कोरोना —केजरीवाल


नई दिल्ली, 25 मार्च । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को आश्वस्त किया है कि जरूरत की सभी वस्तुएं घरों तक पहुंचायी जाएगी आप घबराए नहीं ।
 केजरीवाल ने आज संवाददाताओं से कहा कि कोरोना को हराने के लिए आप सभी का सहयोग चाहिए , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 21 दिन का लॉक डाउन किया है उसका पूरा पालन करना है ।घरों से कोई नहीं ​निकले ।उन्होने कहा कि दिक्कत जरूर हो रही है लेकिेन कोरोना को हराने के लिए हमें 21 दिन तक घरों से नहीं निकलना है ।
 केजरीवाल ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में लगे और आवयश्क सेवाओं में लगे लोग जिनमें अस्पतालकर्मी भी शामिल है अपने परिचय कार्ड दिखाये वर्ना जिनके पास कार्ड नहीं है आज शाम तक हम जारी कर रहे हेल्प लाइन पर आवेदन कीजिए हम आपको ईपास जारी कर देंगे । हम नहीं चाहते कि किसी को कोई दिक्कत आये । हम पूरी कोशिश कर रहे है कि 21 दिनों में कोई भूखा नहीं सोऐ ।