जयपुर, 25 मार्च। जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कोरोना वायरस संक्रमण की समस्या के बाद दक्षिण राजस्थान में सीमावर्ती राज्यों से आ रहे लोगों की व्यवस्था, पैदल पहुंचने की घटनाओं और टीएडी विभाग द्वारा की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं व इंतजाम को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा की।
मुख्यमंत्री गहलोत ने बामनिया को हालात की गंभीरता देखते हुए प्रशासनिक व विभागीय स्तर पर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने और आमजन को राहत देकर सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध के निर्देश दिये।
गौरतलब है कि बामनिया सूरत, मुंबई व अन्य क्षेत्रों से दक्षिण राजस्थान की सीमाओं पर पहुंच रहे लोगों से जुड़ी व्यवस्थाओं की निगरानी व देखरेख में जुट गये हैं।