लाक डाउन में क्या क्या मिलेगा


नई दिल्ली, 24 मार्च ।भारत में आज रात 12 बजे से शुरू होने वाले लाक डाउन के दौरान क्या क्या क्या मिलेगा पढिये ।
   दूध की दूकान, पेट्रोल पम्प, अस्पताल, खाने पीने के सामान की दुकान,प्रिंट इलेक्टोनिक मीडिया, दवा की दुकाने,बैंक, एटीएम, बीमा कम्पनी आफिस,टेलीफोन सेवाए, इंटरनेट खुले रहेंगे ।


प्रधानमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि आप घरों के अंदर ही रहिए, घरों में सुरक्षिए रहिए, आपके घर घर सामान पहुंचाया जाएगा । बाहर निकलने से आप संक्रमित हो सकते है, इसलिए आप घरों में रहिए , सरकार आपके घरों में सामान पहुंचायेगी ।


माइंड प्लस आपसे अनुरोध करता है कि सरकार पर भरोसा करे , अपने घरों से नहीं निकले ।