मीडिया सामाजिक दूरी को लेकर जागरूक करे : प्रधानमंत्री


 नई दिल्ली, 24 मार्च । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 की चुनौतियों से निपटने में मीडिया के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि  मीडिया वायरस को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी के महत्‍व के बारे में लगातार जागरूकता बनाए रखे


प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देश भर के प्रिंट मीडिया के बीस से अधिक पत्रकारों और हितधारकों के साथ बातचीत की। पत्रकार चौदह स्थानों से बातचीत में शामिल हुए और ग्यारह अलग-अलग भाषाओं में बातचीत करते हुए राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मीडिया दोनों से जुड़े।


प्रधान मंत्री ने कहा कि मीडिया ने देश के प्रत्येक सुदूरवर्ती इलाकों तक सूचना का प्रसार करने में प्रशंसा योग्य भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि मीडिया का नेटवर्क अखिल भारतीय है और यह शहरों और गांवों में फैला हुआ है। यह मीडिया को इस चुनौती से लड़ने और सूक्ष्म स्तर पर इसके बारे में सही जानकारी फैलाने के लिए अधिक महत्वपूर्ण बनाता है।