मुआवजा 31 मार्च तक

 

जयपुर, 2 मार्च। आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल ने सोमवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि राज्य सरकार द्वारा सभी किसानों को खरीफ फसल वर्ष 2019 में हुए खराबे का मुआवजा 31 मार्च तक दे दिया जायेगा।

 

उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में ऎसा पहली बार हुआ है जब राज्य सरकार द्वारा प्रभावित किसानों को मुआवजा देने का काम फरवरी माह से ही शुरू कर दिया गया है। पहले किसानों को मुआवजा देने का काम माह मई- जून से पहले शुरू ही नहीं किया जाता था। 

 

 मेघवाल ने प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि उदयपुर जिले में वर्ष 2019 में मौसमी प्रकोप से हुए फसले खराबे की गिरदावरी एक बार करवाई जा चुकी है।

 

उन्होंने स्पष्ट किया गिरदावरी करवाने का काम एक बार ही किया जाता है, इसे अब दुबारा करवाया जाना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर के माध्यम से खराबे से प्रभावित किसानों की सूचना विभाग को भेजी जाती है।