मुख्यमंत्री की डाट के बाद डीएम ने मांगी छुटटी


लखनउ,30 मार्च । उत्तर प्रदेश नोएडा के डीएम जिला म​जिस्ट्रेट ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कडी फटकार के बाद आज तीन महिने की छुटटी का आवेदन किया है ।
 मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस की रोकथाम की स्थिति को लेकर ली जा रहीं समीक्षा बैठक में डीएम को समय रहते प्रभावी कदम नहीं उठाए जाने पर फटकार लगा रहे है । समीक्षा बैठक के बाद डीएम ने तीन महिने के अवकाश का आवेदन किया है लेकिन डीएम की ओर से या उत्तर प्रदेश प्रशासन की ओर से डीएम के अवकाश आवेदन की पुष्टि नहीं हुई है ।