निजी कोचिंग संस्थाओं से एमओयू 
 


 

जयपुर, 2 मार्च। जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने सोमवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि राज्य सरकार द्वारा जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए संघ लोक सेवा अयोग एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रशासनिक सेवा की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निजी कोचिंग संस्थानों से एमओयू कर प्रशिक्षण दिये जाने की व्यवस्था की जायेगी।

 

 बामनिया प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग की व्यवस्था की जाती है, जिसमें योग्यता के अनुसार शिक्षकों को लगाया जाता है तथा विज्ञप्ति के आधार पर कोचिंग कक्षाएं शुरू की जाती है।