बिलासपुर:छतीसगढ:29 मार्च । पुलिस ने सडकों पर उतरे लोगों को अपने अपने ठिकानों पर भेजने के लिए गांधीवादी तरीका अपना रही है ।
बिलासपुर में आज वाक्या नजर आया जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्थानीय सरकार द्वारा जो जहां है वहीं रूक जाने की अपील के बावजूद लोग अपने गांव जाने के लिए सडको पर आये ।
पुलिस ने इन लोगों को पुन घर जाने के लिए रोली का टीका लगा कर आरती उतार कर हाथ जोड कर उनसे अपील कर रहे है अपने और अपने लोगोंं के जीवन के लिए जहां से आये है वापस लौट जाए ।