सांसद डा. मनोज राजोरिया ने 20 लाख रूपये की अभिशंषा की’’



करौली-धौलपुर 24 मार्च। सांसद डा. मनोज राजोरिया ने  महामारी के रूप में कोरोना (COVID-19) वायरस के प्रकोप से उत्पन्न आसामान्य परिस्थितियों को देखते हुए अपने संसदीय क्षेत्र के दोनों जिलों करौली एवं धौलपुर हेतु पृथक - पृथक 10 - 10 लाख रूपये (कुल 20 लाख रूपये) की अभिशंषा की है।


सांसद डा. मनोज राजोरिया ने बताया कि उक्त कोरोना (COVID-19) वायरस की वजह से उत्पन्न आसामान्य परिस्थितियों से निपटने मास्क, सेनेटाईजर एवं परिस्थिति अनुसार अन्य आवश्य सामग्री हेतु अपने संसदीय क्षेत्र के दोनों जिलों करौली एवं धौलपुर हेतु पृथक - पृथक 10 - 10 लाख रूपये (कुल 20 लाख रूपये) की राशि की अभिशंषा दोनों जिलों के जिला कलक्टरों को कर दी है तथा उन्हे इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने हेतु कहा है। मैं अपने संसदीय क्षेत्र की जनता की सुरक्षा एवं सेवा हेतु प्रशासन के सहयोग हेतु सदैव उपलब्ध हूँ।


सांसद डा. राजोरिया ने बताया कि सम्पूर्ण मानव जाति के समक्ष एक बडी प्राकृतिक आपदा के रूप में प्रकट हुए कोरोना (COVID-19) वायरस के प्रकोप से हम अपने द्वारा बरती जाने वाले सावधानी से ही बच सकते हैं। अतः मैं अपने संसदीय क्षेत्र करौली - धौलपुर और अन्य सभी नागरिकों से हाथ जोड कर निवेदन करता हूँ कि अपने घरों पर ही रहें, बिना किसी इमरजेन्सी के बाहर न निकलें, पूर्ण सावधानी बरतें और अपने प्रियजनों को भी सतर्क करें।