समय पर वेतन भुगतान 

 जयपुर, 30 मार्च। राज्य सरकार ने औद्योगिक इकाइयोें व संस्थानों के कार्मिकों व श्रमिकों के समय पर वेतन भुगतान के लिए बड़ी पहल की है।


अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल ने औद्योगिक इकाइयों व संस्थानों को अपने कार्मिकों और श्रमिकों को निर्धारित समय पर डिजिटल प्लेटफार्म पर लेन-देन के माध्यम से वेतन भुगतान करने को कहा है।


एसीएस उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल ने सोमवार को इस आषय की एडवाइजरी जारी कर लॉक डाउन अवधि में औद्योगिक इकाइयांे व संस्थानांे के कार्मिकों और श्रमिकों को लॉक डाउन में बिना कटौती के निर्धारित समय पर डिजीटल प्लेटफार्म पर सीधे खातों में ऑनलाईन या सीधे खातों में हस्तांतरण यानी डीबीटी के माध्यम से या एनईएफटी या आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान करने को कहा है।