रायपुर, 30 मार्च । कोरोना संक्रमण से बचाव के कार्यों में स्व-सहायता समूह की महिलाएं भी आगे आकर महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। समूह की महिलाएं सस्ते मास्क और सेनेटाईजर का निर्माण कर रही है।
राज्य के 17 जिलों में 578 स्व-सहायता समूह से जुड़ी लगभग 1800 महिलाओं द्वारा मास्क लोगों के लिए सस्ते दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) से जुड़ी इन महिलाओं द्वारा 29 मार्च तक दो लाख 28 हजार मास्क का निर्माण किया गया है, इनमें एक लाख 83 हजार मास्क की बिक्री की जा चुकी है। इन समूहों द्वारा कुल 26 लाख 47 हजार रूपए का मास्क तैयार किया गया है।