लखनउ, 20 मार्च । राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्वीकार किया है कि लखनउ में करोना वायरस से पीडित पायी गयी बालीवुड गायिका कनिका कपूर की पार्टी में मौजूद थी ।
राजे ने एक टिविट कर कहा है कि कुछ दिन पहले दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ लखनउ में एक डिनर पर गयी थी । कनिका कपूर जो कि कोविड 19 से सक्रंमित पाई गई है। , वे भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थी ।
इस पार्टी में वसुंधरा राजे के सांसद पुत्र दुष्यन्त सिंह भी साथ थे ।
राजे ने टिविट में कहा है कि सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत सैल्फ आईसोलेशन में है और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे है ।
राजे का यह टिविट उस समय आया है जब मीडिया में दिनभर कनिका कपूर के कोनिका वायरस से पीडित होने के बावजूद लखनउ में तीन पार्टियों में शामिल होने की खबर चलती रहीं । फोटो साभार पंजाब केसरी वेबसाइट
वसुंधरा राजे ने माना कनिका कपूर की पार्टी में थी ।