न्यायाधिकरण काम काज करने सम्बधी निर्णय 20 अप्रेल को


नई दिल्ली, 14 अप्रेल । केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण काम काज करने सम्बधी निर्णय 20 अप्रेल को करेगा ।


केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण,  की ओर से आज जारी प्रेस वक्तव्य में कहा कि  देश भर में इसकी शाखाओं के लिए20 मार्च के बाद से कार्य करना संभव नहीं था क्योंकि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लागू हो गया था।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी न्यायाधिकरण द्वारा काम करना संभव नहीं था क्योंकि सुविधाओं का अभाव था और सुविधाओं की खरीद करने में भी बाधाएं थी। भारत सरकार द्वारा लिए जाने वाले निर्णय के आधार पर 14 अप्रैल, 2020 के बाद, स्थिति की समीक्षा करने का प्रस्ताव था।


लॉकडाउन  3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है और हॉटस्पॉट के अलावा अन्य स्थानों के लिए 20 अप्रैल को समीक्षा की जाएगी। ऐसे में मौजूदा स्थिति 20अप्रैल, तक जारी रहेगी और खंडपीठों द्वारा काम-काज करने सम्बन्धी निर्णय पर 20अप्रैल, को संभावित घोषणा के बाद विचार किया जायेगा।