आईटीआई के विद्यार्थी मुफ्त में करेंगे मास्क तैयार


चंडीगढ़, 14 अप्रैल:कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग में अपना योगदान देते हुए आईटीआई के विद्यार्थियों ने स्वैच्छा से सिविल और पुलिस प्रशासन एवं पंचायतों के लिए मास्क सिलाई करने की पेशकश की है।


यह प्रगटावा करते हुए अनुराग वर्मा प्रमुख सचिव (तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण, पंजाब) ने बताया कि तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने विभाग के स्टाफ और विद्यार्थियों से अपील की है कि कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई इस संकटकालीन स्थिति में विभाग द्वारा अधिक से अधिक योगदान दिया जाए। उनकी अपील पर स्टाफ और आईटीआई के विद्यार्थियों ने इस सेवा की पेशकश की है।


वर्मा ने बताया कि राज्य की आई.टी.आईज़ में सिलाई टैक्नॉलॉजी, फ़ैशन टैक्नॉलॉजी आदि के ट्रेड चल रहे हैं। इन ट्रेडों के तकरीबन 2000 विद्यार्थियों ने स्वैच्छा से जि़ला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए मास्क सिलाई करने की पेशकश की है और हरेक विद्यार्थी रोज़ाना 25 मास्क सिलाई करके दे सकता है।


वर्मा ने कहा कि तकनीकी शिक्षा मंत्री के दिशा-निर्देशों पर उन्होंने राज्य के समूह डिप्टी कमिश्नरों को एक पत्र लिखा है कि वह आईटीआई के विद्यार्थियों से मुफ़्त मास्क सिलाई करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जि़ला प्रशासन के लिए रोज़ाना तकरीबन 50,000 मास्कों की मुफ़्त सिलाई करवाई जा सकती है। सभी डी.सीज़ को लिखे पत्र में श्री वर्मा ने आई.टी.आईज़ के नाम, प्रिंसीपल का नाम और फ़ोन नंबर और विद्यार्थियों की संख्या साझा की है जो इस काम में स्वैच्छा से काम करते हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजऱ विद्यार्थी अपने घरों से ही यह मास्क तैयार करते हैं।


उन्होंने  बताया कि अब तक राज्य की 76 विभिन्न सरकारी आई.टी.आईज़ के विद्यार्थियों द्वारा लगभग 50,000 मास्क तैयार किये जा चुके हैं और स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को बाँटे गए हैं। कुछ स्थानों पर इन मास्कों के लिए कच्चा माल विभिन्न पंचायतों, जि़ला प्रशासन और एन.जी.ओज़ द्वारा मुहैया करवाया गया था। जहाँ कोई वित्तीय सहायता उपलब्ध नहीं थी, वहां विद्यार्थियों और आईटीआई स्टाफ ने ख़ुद इस नेक काम में अपना योगदान दिया है।