जयपुर, 23 अप्रैल। थानाआमेर, खो-नागोरियान, मालपुरागेट तथा प्रतापनगर के चिन्हित क्षेंत्र में
क्फर्यू लागू किया गया है ।
जयपुर पुलिस आयुक्तालय ने आज पुलिस थाना आमेर में पीली की तलाई, पुलिस थाना खो-नागोरियान के मीणा पालडी जेडीए कालोनी, पुलिस थाना प्रताप नगर में सेक्टर 08, पुलिस थाना मालपुरा गेट स्थित चमन काॅलोनी एवं पुलिस थाना ट्रांसपोर्टनगर के अमृतपुरी क्षेत्र तक के चिन्हित क्षेत्र में क्फर्यू लागू किया गयाहै।
जयपुर केपरकोटा क्षेत्र, भट्टाबस्ती, शास्त्रीनगर,आदर्शनगर, लालकोठी, खो-नागोरियान,विधायकपुरी, चित्रकूट, मोतीडूगरी, ट्रांसपोर्टनगर, शिप्रापथ, करणी विहार, विधाधरनगर, मुहाना, श्यामनगर, ब्रह्मपुरी, मालपुरागेट, करधनी, सदर, महेशनगर के चिहिंत इलाकों में पहले से ही क्फर्यू लागू है ।
जयपुर शहर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अब तक 28 थाना क्षेत्रो में पूर्ण/आंशिक क्फर्यू लागू किया गया हैं। जिसकी सख्ती से पालना की जा रही है।
पुलिस ने आज लाॅकडाउन उल्लंघन पर 251 अनाधिकृत वाहन जब्त किए है । अब तक 13,608 वाहनजब्त किए जा चुके है ।