अस्‍थायी आधार पर डॉक्‍टरों एवं अर्द्ध चिकित्‍सा कर्मि‍यों की भर्ती 


नयी दिल्ली New Delhi  , 8 अप्रेल । भारतीय रेलवे Indian Railway  कोविड-19 की चुनौती से निपटने के लिए 2500 से ज्‍यादा डॉक्‍टरों और 35000 अर्द्ध चिकित्‍सा कर्मि‍यों की तैनाती करेगा


रेलवे के विभिन्‍न जोन्‍स में अस्‍थायी आधार पर और डॉक्‍टरों एवं अर्द्ध चिकित्‍सा कर्मि‍यों की भर्ती की जा रही है । रेलवे  कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए चिन्हित 17 समर्पित अस्‍पतालों और रेलवे अस्‍पतालों के  33 अस्‍पताल ब्‍लॉकों में लगभग 5000 बिस्‍तर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार कर रहा हैं   ।
 


रेलवे कोविड-19 के लिए 5000 ट्रेन कोचों को क्‍वारंटीन/आइसोलेशन सुविधाओं में परिवर्तित करेगा इनमें से 3250 कोच पहले ही तैयार किए जा चुके हैं  ।रेलवे कोच फैक्‍टरियां, रेलवे कार्यशालाएं, कोचिंग डिपो और अस्‍पताल स्‍थानीय स्‍तर पर पीपीई पोशाक, सैनिटाइजर्स और मास्‍क तैयार कर रहे है ।