बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना पार्सल स्पेशल का विस्तार



जयपुर, 16 अप्रेल । रेलवे ने कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुये जरूरी सामग्री के परिवहन के लिए बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 04 ट्रिप का विस्तार  किया है। 
 रेलवे द्वारा रेलवे पार्सल वैन को जरूरतमंद ई-कामर्स कम्पनियों, राज्य सरकारो सहित अन्य ग्राहकों के लिये त्वरित परिवहन हेतु उपलब्ध करवाया जा रहा है। 
उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारीके अनुसार गाडी सं. 00901, बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना पार्सल स्पेशल रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस से 17.04.2020,    20.04.2020, 22.04.2020 व 24.04.2020 तक संचालित की जानी थी, जिसकी संचालन अवधि अब विस्तारित कर  26.04.2020, 28.04.2020, 30.04.2020 व 02.05.2020 तक कर दी गई है। 


उन्होने बताया कि गाडी सं. 00902, लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेषल रेलसेवा लुधियाना से दिनांक 17.04.20, 19.04.2020, 22.04.2020, 24.04.2020 व 26.04.2020 तक संचालित की जानी थी, जिसकी संचालन अवधि अब विस्तारित कर दिनांक 28.04.2020, 30.04.2020, 02.05.2020 व       04.05.2020 तक कर दी गई है।