बेसहारा पशुओं की भी सुध ले सरकार : जाजू



भीलवाड़ा Bhilwara ,18 अप्रेल । पीपुल फ़ॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबू लाल जाजू Babu Lal Jaju, state in charge of People for Animals ने कोरोना महामारी के कारण लगे लॉक डाऊन की वजह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  द्वारा  प्रभावित लोगों के राशन सामग्री और दूध सब्जी फल घर बैठे मिलने व कमजोर वर्ग को मुफ्त राशन की व्यवस्था करने का स्वागत करते हुए मांग की है कि सडकों पर घूमते आवारा पशुओं के लिए चारे का प्रबंध कराए ।


 जाजू ने कहा कि सडको पर भटक रहा गौवंश और श्वान के पेट भरने की कोई व्यवस्था नही होने के कारण कइ्र दिनों से  भूखे है , सरकार  चारा पानी सहित अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाए । 


जाजू ने बताया कि इन दिनों जानवर भूख से बिलबिला रहे है और असामान्य नजर आ रहे है, पारिस्थितिक तंत्र के लिए इन जानवरों का जीवित रहना बेहद जरूरी है। पिछले 1 माह में कोरोना लोक डाउन व कर्फ्यू के कारण आमजन श्वानों , गायों को पूर्व की भांति रोटी व घास नहीं डाल पा रहे हैं। प्रशासन की अनदेखी से लावारिस गाये व  मवेशी शहरों व कस्बों में घास व  खाद्यान्न की तलाश में इधर उधर भटक रहे हैं ऐसे में सरकार सभी जिलों में प्रशासन को दिशा निर्देश जारी कर बेजुबानो की भूख प्यास बुझाने का इंतजाम कराये।