चंबल में डुबो दी नाव ,खोद दिए रास्ते ,प्रशासन ने ।


धौलपुर,18 अप्रेल । राजस्थान के पूर्वी सिंहद्वार कहे जाने वाले धौलपुर जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए किए गए लॉक डाउन की प्रभावी पालना के लिए पुलिस और प्रशासन ने अनूठी पहल की है।
 


मध्यप्रदेश तथा उत्तरप्रदेश से सटी धौलपुर जिले की सीमाओं को पूरी तरह से सील किया गया है। आगरा मुंबई नेशनल हाईवे सहित अन्य स्टेट हाईवे पर कडी चौकसी बरती जा रही है। और तो और अब पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों में वैकल्पिक रास्तों को भी पूरी तरह से बंद कर दिया है।
       


       आगरा मुंबई हाईवे के साथ साथ धौलपुर जिले की सीमाएं मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के साझा चंबल क्षेत्र के जरिए आपस में जुडतीं हैं। इन इलाकों में वैकल्पिक रास्तों से पैदल,छोटे वाहन तथा नाव द्वारा चंबल पार करके लोगों की आवाजाही होती रहती है। ऐसे में जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट आर के जायसवाल के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने राजाखेडा इलाके में चंबल के बीहड में वैकल्पिक रास्तों को जेसीवी मशीन से खुदवा दिया है।


        जिला प्रशासन ने इसके साथ ही मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के अंबाह क्षेत्र से राजाखेडा के  कठूमरा,दगरा,वरसला,समौना,भगीरथपुरा,जैतपुर,गढीजाफर तथा इिहौली इलाके में चलने वाली नावों को पानी में डुबा दिया गया है। इस कवायद से चंबल के बीहड क्षेत्र से लोगों के धौलपुर जिले में प्रवेश पर रोक लगेगी तथा लॉक डाउन
की प्रभावी पालना सुनिश्चित हो सकेगी।



    
        जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान जिले की सीमा को सील करके मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से लगती सीमा सागर पाड़ा तथा उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से लगती बरेठा चौकी पर सुरक्षा के विशेष
इंतजाम किए गए हैं। 


      उन्होंने बताया कि है राजाखेडा इलाके में उत्तरप्रदेश से जुड़े हुए वैकल्पिक मार्गों कांटरपुरा, समौना व सिलावट पर बैरीकेट व टैंट लगाए गए हैं। इसी प्रकार मध्यप्रदेश की तरफ से चंबल नदी में नाव के द्वारा लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए गढी जाफर घाट पर नाव में पानी भरवा दिया है और लगातार पुलिस चौकसी जारी है। धौलपुर जिले में कोरोना का एकमात्र पॉजीटिव केस मिला था,जो अब निगेटिव आ गया है। इस प्रकार धौलपुर जिले में वर्तमान में कोरोना का कोई भी पॉजीटिव मामला नहीं है। लेकिन धौलपुर से सटे मध्यप्रदेश के मुरैना तथा उत्तरप्रदेश के आगरा जिले कोरोना संक्रमण के मामले में रेड जोन में हैं।


इसके अलावा भतरपुर जिले के बयाना कसबे की सीमा भी धौलपुर जिले के बसेडी से मिलती है। आगरा मुंबई नेशनल हाईवे पर बरैठा चौकी पर आगरा के साथ साथ सैपउ इलाके में सरेंधी और जगनेर तथा मनियां इलाके में खेरागड तक में कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण धौलपुर ंप्रशासन कडी सतर्कता बरत रहा है।