चित्रांश संगठनों के निशाने पर सोनी चैनल और कपिल शर्मा


जयपुर Jaipur , 3 अप्रेल ।भगवान श्री चित्रगुप्त के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के बाद  सोनी चैनल और इस चैनल पर शो प्रसारित करने वाले कपिल शर्मा कायस्थ संगठनों के निशाने पर आ गये है ।
 


देश भर में कायस्थ संगठन सोनी चैनल और कपिल शर्मा पर कायस्थ समाज के आराध्य श्री चित्रगुप्तजी पर की गई टिप्पणी को लेकर तुरंत माफी मांगने की मांग की है । कायस्थ समाज संगठनों ने सोनी चैनल और कपिल शर्मा को चेताया है कि यदि समय रहते अपने कृत्य के लिए माफी नहीं मांगी तो समाज देश में कोरोना को चल रहे हालात सामान्य होने के बाद सडकों पर उतरेगा । 
 


सोनी चैनल और इस पर दिखाये जाने वाले कपिल शर्मा के कर्ताधर्ता के खिलाफ कुछ राज्यों में वाद भी दायर करने की सूचना मिली है ।


 राजस्थान के अनेक कायस्थ संगठनों ने कपिल शर्मा द्वारा सृष्टि के जज भगवान श्री चित्रगुप्त जी पर की गई टिप्पणी को लेकर गुस्से में है ।कायस्थ संगठनों ने समाज से कपिल शो के चैनल का बहिष्कार करने और हर संगठन द्वारा कपिल शर्मा और सोनी चैनल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाने की अपील की है ।
 


एडवोकेट प्रदीप लता माथुर ने कपिल शर्मा व सोनी टी वी चैनल Kapil sharma Sony Entertainment Television से 28 मार्च को प्रसारित शो पर चित्रगुप्त जी पर की गई टिप्पणी को लेकर सात दिन में सार्वजनिक रूप से माफी मांगने , भविष्य में ऐसी कोई घटना की पुनरावृत्ति न करने, वरना काननूी कार्यवाही करने का नोटिस दिया है ।
 
  गौरतलब है कि 28 मार्च को सोनी चैनल पर  प्रसारित एक कार्यक्रम कपिल शर्मा शो में कायस्थ समाज के आराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त जी पर टिप्पणी की थी ।