धौलपुर- दो व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव, परिषद क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन घोषित


धौलपुर,25 अप्रेल । धौलपुर शहर की महात्मानंद की बगीची तथा मदीना कालोनी इलाके में
दो युवक कोरोना पाजीटिव मिले हैं। 


शनिवार को इन युवकों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद में समूचे नगर परिषद क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। वहीं, शहर के मदीना कालोनी तथा महात्मानंद की बगीची इलाके में कफर्यू लगा दिया गया है। 


राहत की बात यह है कि संक्रमित दोंनों ही युवक दो दिन पूर्व सेंपल लेने के बाद से ही धौलपुर के सदर अस्पताल में आइसोलेशन में हैं। उधर, प्रशासन ने दोंनों संक्रमित युवकों की कांटेक्ट
तथा ट्रेवल हिस्ट्री की पडताल शुरू कर दी है। 


जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार जायसवाल  ने बताया धौलपुर नगर परिषद क्षेत्र केमहात्मानंद की बगीची एवं मदीना कॉलोनी में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाए जाने से महात्मानंद की बगीची तथा मदीना कॉलोनी को केन्द्र बिन्दु मानते हुए इन दोनों क्षेत्रों के चारो ओर एक-एक किलोमीटर परिधी में दंड प्रक्रिया की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लगा दी गई। एक किलो मीटर की परिधी सहित अन्य क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेेत्र लॉकिंग एरिया-जनसाधारण की सख्ती से आगमन निर्गमन निषेघ  घोषित कर निषेधाज्ञा जारी की गई है। इसके अतिरिक्त शेष रहे नगर परिषद क्षेत्र धौलपुर की सीमाओं को कन्टेनमेंट घोषित किया गया हैं। दोनों व्यक्ति धौलपुर के रहने वाले नहीं है ।