रायपुर Raipur , 6 अप्रैल । छतीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Chief Minister Bhupesh Baghel ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि अन्तर्राज्यीय व्यापक विचार विमर्श करने के बाद ही आवागमन शुरू करने के मुददे पर फैसला ले ।
बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Prime Minister Narendra Modi को आज पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि देश में अंतर्राज्यीय आवागमन प्रारंभ करने के पूर्व पूरे देश में कोविड-19 के प्रसार की स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए ठोस उपाय सुनिश्चित करे ।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखा है कि छत्तीसगढ़ देश के सर्वप्रथम राज्यों में से एक है, जहां 18 मार्च को कोविड-19 का पहला मरीज मिलने के बाद 21 मार्च को लॉक डाउन कर दिया गया था उसके बाद आपके निर्णय के अनुरूप 14 अप्रैल तक पूर्ण लॉक डाउन की स्थिति लागू रहेगी ।
बघेल ने प्रधानमंत्री को अवगत करवाया है कि राज्य शासन की ओर से किए गए उपायों एवं अनुशासित जन के सहयोग से अभी तक स्थिति नियंत्रण में है लेकिन देश के अन्य भागों में कोविड-19 वायरस पीड़ितों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है ।
उन्होने लिखा है कि जैसे-जैसे पीड़ितों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है, जैसे जैसे कोविड-19 वायरस Kovid-19 virus टेस्ट की संख्या बढ़ेगी, संक्रमितों की संख्या में निरंतर वृद्धि होने की पूर्ण संभावना है। देश में यदि 14 अप्रैल के पश्चात ट्रेन, वायु यातायात एवं अंतर्राज्यीय सड़क परिवहन प्रारंभ किया जाता है, तो यह संभावना है कि छत्तीसगढ़ राज्य में अन्य राज्यों से संक्रमित व्यक्ति आ सकते हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य को नई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसी तरह की स्थितियां अन्य राज्यों में भी उत्पन्न होने की पूर्ण संभावना है।