घबराये नहीं, धैर्य रखें एवं घर में रहें:राजीव स्वरूप


जयपुर Jaipur , 8 अप्रेल।  अतिरिक्त मुख्य सचिव:गृह: राजीव स्वरूप ने बताया कि कोरोना का संक्रमण बाहर से आये लोगों के संपर्क में आने से हुआ है।


स्वरूप ने कल कहा कि पिछले15दिनों में आपके परिवार में कोई व्यक्ति अन्य जिलों से होकर आया हो या आपके पड़ोस में कोइ व्यक्ति बाहर से आया हो तो उसके बारे मे तत्काल जिला प्रशासन को सूचित अवश्य करें । पूर्ण सावधानी बरतें, घर पर रहे। सरकार ने कोरोना के संक्रमण जैसे खतरे से निपटने के लिए व्यापक कदम उठाए हैं लाखों लोगों के सेम्पल लिए गए है घर घर स्क्रीनिंग की जा रही  है।आप सभी से अपील है कि सर्वे में सहयोग करें।


उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में एक लाख बेड की क्षमता का चिन्हीकरण कर लिया गया है उन्हें धीरे धीरे रेडी टू शिफ्ट की स्थिति में किया जा रहा है।हर जिले में पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन सेंटर है जहाँ आवश्कतानुसार लोगों को शिफ्ट कर सकते है।पर्याप्त मात्रा में अस्पतालों को डिजिग्नेट कर लिया गया है आवश्कतानुसार निजी अस्पताल भी अधिग्रहित किये गए है।जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव के सीधे संपर्क में आए हैं उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है तथा जो बाहर से आये है उन्हें होम कवारेन्टीन में14दिन के लिए रखा गया है।
 
अतिरिक्त मुख्य सचिव:गृह:  ने कहा कि सरकार अब होम कवारेन्टीन सख्ती से लागू करेगी।उल्लंघन करने पर कार्यवाही की जायेगी।आप सभी से यह भी अपील है कि बिना पास के अपना वाहन बाहर नहीं निकालें।लॉक डाउन के दौरान छूट वाले प्रतिष्ठान ,दुकानें फेक्ट्री आदि हैं उनको अलग से पास की कोई आवश्यकता नहीं है।यह सब आपकी सुविधा के लिए है।आप इनका संचालन करते है तो पूरे को सेनेटाइज करें एवं पूर्ण सावधानी रखें ।किसी दुकान तथा फेक्ट्री की अनुमति के बारे में कोई कन्फ्यूजन हो तो जिला प्रशासन से जानकारी ले सकते है।अब इस व्यवस्था को सेल्फ़ रेगुलेटरी बनाया जा रहा है।इस समय स्थिति गंभीर है।घबराये नहीं, धैर्य रखें एवं घर में रहें ।घर के बाहर नहीं निकले।