हजारों लोग सडक पर उतरे , पुलिस ने भगाया ।


 मुम्बई Mumbai  ,14 अप्रेल । मुम्बई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के निकट आज अचानक हजारों लोगों के पहुंच जाने से हडकम्प मच गया ।
 


बताया जा रहा है कि बांद्रा रेलवे स्टेशन पर अचानक जमा हुए हजारों लोग अपने घरों के लिए जाने की मांग कर रहे थे । कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लाकॅ डाउन के बाद भी हजारों लोग सडकों पर आकर अपने घर भेजने की मांग करने लगे । मुम्बई पहले से ही बूरी स्थिति से गुजर रहीं है ऐसे में हजारों लोगों के जमा होने से ​सामाजिक डिस्ट्रर्स के लिए भारी साबित हुई ।
 


पुलिस ने हजारों लोगों को समझा बुझाकर वापस अपने ठिकानों पर  भेजने  की मशक्त की लेकिन कामयाब नहीं होने पर हल्का लाठीचार्ज कर लोगों को भगाया । फाइल फोटो साभार गूगल