जयपुर में तेज बारिश 


जयपुर, 23 अप्रेल । जयपुर में आज शाम को अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश हुई ।
  तेज आंंधी के बाद घरों और स्ट्रीट लाइटे  भी बंद हो गयी । मौसम विभाग ने पहले से ही बारिश की भविष्यवाणाी कर रखी थी ।
  लाकॅ डाउन की वजह से पहले से ही लोग घरों में है ,शाम को बालकानी में आये हुए लोग भी अचानक आयी आंधी और बारिश की वजह से कमरों में जाने का विवश कर दिया ।