कायस्थ महासभा  खाद्य सामग्री वितरित करेगी


उदयपुर, 1 अप्रेल । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला शाखा उदयपुर  कोरोना वायरस के चलते लाकडाउन से प्रभावित जरूरतमंद परिवारों खाद्य सामग्री जिसमें आटा चावल दाल  होंगे वितरित की जाएगी  


अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला शाखा उदयपुर के अध्यक्ष सुरेन्द्र भटनागर ने बताया कि पूरे भारत में लॉक डाउन चल रहा है ऐसे में दैनिक मजदूरी कर कमा कर खाने वाले लोगों के लिए यह मुश्किल का दौर है 
                                       इसलिए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उदयपुर अध्यक्ष होने के नाते मैंने यह निर्णय लिया है की महासभा की ओर से 3 दिनों तक जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री जिसमें आटा चावल दाल इत्यादि होंगे वितरित की जाएगी 
सभी से निवेदन है कि आपके आसपास जो कोई भी जरूरतमंद हो तो खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए मुझसे व्यक्तिगत संपर्क कर करें ।