भोपाल Bopal ,12 अप्रेल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Chief Minister Shivraj Singh Chauhan ने कहा है कि प्रदेश में आगामी 15 अप्रैल से इंदौर, उज्जैन एवं भोपाल छोड़कर शेष जिलों में समर्थन मूल्य पर रबी उपार्जन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
उन्होने कहा कि इस दौरान मंडियों में बिना भीड़ के सोशल डिस्टेंसिंग तथा अन्य समस्त सुरक्षात्मक उपायों का उपयोग करते हुए उपार्जन कार्य सुनिश्चित किया जाए।
चौहान ने कहा कि इस बार किसानों को मंडियों से बाहर भी सीधे व्यापारियों को समर्थन मूल्य पर अपना अनाज बेचने की सुविधा दी जा रही है। मुख्यमंत्री मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश में रबी उपार्जन कार्य की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, सचिव जनसंपर्क पी. नरहरि सहित सभी संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।