कोरोना: बिना राशन कार्ड वालों को भी राशन मिलेगा ।

   
नई दिल्ली New Delhi , 6 अप्रेल ।दिल्ली में जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है दिल्ली सरकार उन्हे भी राशन उपलब्ध करवाया जाएगा ।


मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल Chief Minister Arvind Kejriwal ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम किसी को भी भूखा नहीं सोना देंगे , इसलिए जिन लोगों के पास राशनकार्ड नहीं है उन्हे राशन उपलब्ध करवाया जाएगा । उन्होने कहा कि कल से 421 स्कूलों के माध्यम से राशन उपलब्ध करवाया जाएगा । हमारी लोगों से अपील की है कि वे भीड नहीं लगाए , सभी को राशन मिलेगा यह आश्वस्त करता हॅू ।


 केजरीवाल ने कहा है कि हमने 10 लाख लोगों को राशन देने की तैयारी की है यदि इससे अधिक भी राशन की जरूरत होगी तो हमने उसका प्रबंध कर रखा है । केन्द्र सरकार इसमें हमारी पूरी मदद कर रही है ।
 केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना प्राजीटिव के 523 मामले आ चुके है इनमे से 330 मामले मरकज के है । 24 घटों के दौरान मरकज के प्राजीटिव के 10 नये मामले सामने आये है ।
 


मुख्यमंत्री ने कहा कि हम दिल्लीवासियों की मदद से इस लडाई को जितने में जरूर कामयाब होंगे, हमारी आपसे यहीं गुजारिश है कि लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करे ।