नई दिल्ली,28 केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा हषवर्धन ने कोरोना को लेकर राहत की खबर दी है ।
डा हषवर्धन ने बताया कि 80 जिलों में 7 दिन, 39 जिलों में 21 दिन से 47 जिलों में 14 दिन से कोरोना पॉजिटिव की कोई सूचना नहीं है ।
उन्होने बताया कि देशभर में कोरोना पॉजिटिव के 29 हजार 435 रोगी है और देश में कोरोना महामारी से 934 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है ।
डा हषवर्धन के अनुसार 17 जिलों में 28 दिन से कोरोना पॉजिटिव की खबर नहीं है । देश में लॉकडाउन के 35 दिन हो गए है ।