कोटा में कोचिंग कर रहे बच्चों की जल्द होगी घर रवानगी । मुख्यमंत्री


जयपुर Jaipur , 21 अप्रैल। मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत Chief Minister Ashok Gehlot ने कहा है कि कोटा में कोचिंग के लिए रह रहे छात्रों को गृह राज्य पहुंचाने के योजना पर काम किया जा रहा है।जल्द ही इन राज्यों के छात्र अपने घर के लिए रवाना होंगे। 


 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल वीडियों काफ्रेंस में कहा कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, आसाम और गुजरात Madhya Pradesh, Chhattisgarh, West Bengal, Assam and Gujarat  के मुख्यमंत्रियों ने इस पर सहमति दे दी है। जल्द ही इन राज्यों के छात्र अपने घर के लिए रवाना होंगे। 


गहलोत ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री  अमित शाह Union Home Minister Amit Shah से फोन पर बात कर प्रस्ताव दिया है कि लाॅकडाउन के चलते राजस्थान में अटके प्रवासियों और विभिन्न प्रदेशों में रह रहे राजस्थानियों को एक बार अपने घर जाने का मौका दिया जाए। 


उन्होने कहा कि गृह मंत्री ने इस पर मंत्रालय के अधिकारियों से बात कर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।


 गहलोत ने कहा कि पूरे देश में लोग फंसे हुए हैं और उनकी घर जाने की मांग पर संवेदशीलता के साथ निर्णय करने की जरूरत है। केन्द्र सरकार से इस विषय पर कई बार चर्चा की गई है कल सोमवार को केन्द्रीय गृह मंत्री से भी फोन पर गंभीर विमर्श हुआ है।


उन्होंने कहा कि राजस्थान के प्रवासी अपने गृह राज्य से गहरा लगाव रखते हैं और सुख-दुख में हमेशा आते-जाते रहते हैं। इसीलिए देशभर में जो प्रवासी राजस्थानी हैं, राज्य सरकार उन्हें भी एक बार अपने गांव आने का अवसर देने के लिए प्रयासरत है।