जयपुरJaipur , 5 अप्रैल। भारत सरकार की संस्था इण्डियन काउंसिल आफॅ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर द्ख्यने कोरोना को रोकने के लिए समय पूर्व हर समय कदम उठाने और केरल के बाद सर्वाधित टेस्ट करने पर राजस्थान की तारीफ की है ।
राजस्थान में कोरोना टेस्ट भारत सरकार की संस्था इण्डियन काउंसिल आॅफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) द्वारा राज्यों को दी गई गाइड लाइन के तहत किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रेपिड टेस्ट किट के लिए आईसीएमआर ने जिन कम्पनियों को अधिकृत किया है राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा उनसे संपर्क किया जा रहा है। रेपिड टेस्ट किट उपलब्ध होने के बाद प्रदेश में और अधिक संख्या में टेस्ट किये जा सकेंगे।
कोविड-19 का संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकार हर संभव कदम उठा रही है। प्रदेश में अभी तक 11 हजार 136 कोविड-19 के टेस्ट किये गये हैं। जो केरल के बाद किसी दूसरे राज्य द्वारा किये गये सर्वाधिक टेस्ट हैं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश में कोरोना के दस्तक देने से पहले ही प्रदेश में इस रोग को रोकने के लिए दिन रात बैठके कर निर्णय किये । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सम्बधित विभागों को सक्रिय कर सभी एहतियात कदम उठाए । देश में सबसे पहले राजस्थान में लॉक डाउन लागू किया था ।
कोविड-19 - उठाए गए कदमों को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत की सराहना ।