लाॅकडाउन में फंसे दिव्यांगजन को मिला सुरक्षित बसेरा


    रायपुर, 02 अप्रैल । कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए पूरे देश में लागू लाॅकडाउन से कई छोटे-बडे़ संस्थानों में काम बंद है। आवागमन की सुविधा भी बंद होने से कई लोग काम बंद होने के बाद भी अपने स्थाई निवास नहीं लौट सके हैं।


ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ सरकार लोगों के रहने, खाने का पूरा प्रबंध कर रही है। लाॅकडाउन में भटक रहे ऐसे ही दिव्यांग बेमेतरा के भूषण निषाद, धमतरी के बलराम साहू, बलौदाबाजार के  विनय यादव औरतिलक निषाद, महासमुंद के छत्तर साहू की सूचना मिलने पर सुरक्षित बसेरा और भोजन की व्यवस्था राज्य शासन ने कर दी है। अब वे बेहद खुश हैं। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में ध्यान रखने और आश्रय देने के लिए शासन को धन्यवाद दिया है।