म़ोब लिंचिंग की रोकथाम हो

जयपुर, 22 अप्रेल । पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज राजस्थान ने महाराष्ट्र के पालघर इलाके में भीड़ द्वारा दो साधुओं और एक चालक की  पीट-पीट कर की गई हत्या की कड़ी निंदा की है | 


पीयूसीएल ने कहा है कि  महाराष्ट्र सरकार ने अब तक 100 आदिवासियों को गिरफ्तार किया है I हमारी मांग है कि जल्द अदालत में चालान दायर कर जल्द ट्रायल कर इस तिहरे लिंचिंग द्वारा किये गए हत्याकांड में न्याय दिलवाएं और प्रदेश में म़ोब लिंचिंग के विरुद्ध कानून बनाएं ।